हिमाचल। वेनेजुएला के तेल को लेकर अमेरिका की कार्रवाई ने हिमाचल के एक परिवार को मुसीबत में डाल दिया है। इस मुसीबत लेकर परिवार ने देश के प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है। आपको बतादें, कि अमेरिकी सेना ने जिस तरह से वेनेजुएला में आधी रात को धावा बोल राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके बिस्तर से खींचकर न्यूयॉर्क की जेल में रखा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने रूसी ध्वज वाले एक टैंकर को जब्त किया है।
परिजनों ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
अमेरिका ने रूसी ध्वज वाले एक टैंकर को जब्त किया है। इस टैंकर के चालक दल में तीन भारतीय शामिल हैं। इनमें से एक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी अधिकारी शामिल हैं। वहीं, जैसे इस पूरी घटना की जानकारी परिवार को लगी। वैसे ही पूरे परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। इसके बाद परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी सुरक्षित भारत वापसी कराने के लिए अपील की है।
अमेरिका ने किया टैंकर जब्त
अमेरिका ने रूसी झंडे वाले एक टैंकर को जब्त किया है। इस टैंकर पर कुल 28 लोग सवार थे। इसमें 3 भारतीय, 20 यूक्रेनी, 6 जॉर्जियाई और 2 रूसी शामिल थे। टैंकर पर सवार भारतीयों में एक हिमाचल का 26 वर्षीय मर्चेंट नेवी अधिकारी भी हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने इस जहाज को उत्तरी अटलांटिक महासागर में 7 जनवरी को जब्त किया। बताया गया है कि अमेरिकी सेना ने पहले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क की जेल में रखा था। इसके बाद अमेरिका ने इस रूसी टैंकर को जब्त किया। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले रक्षित चौहान इस टैंकर पर सवार हैं। रक्षित मर्चेंट नेवी में शामिल हैं और उन्हें उनके रूसी नियोक्ता ने वेनेजुएला की तेल डिलीवरी के लिए भेजा था।
परिवार ने बताया कि रक्षित की शादी 19 फरवरी को होनी है। उनकी मां रीता देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृपया मेरे बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से अपील की कि गोवा और केरल के अन्य दो भारतीय कर्मियों की भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।
टैंकर में चालक दल के 28 सदस्य थे सवार
परिवार ने बताया कि रक्षित मर्चेंट नेवी में 1 अगस्त, 2025 को शामिल हुए थे। वेनेजुएला तेल लेने के लिए टैंकर पर भेजे गए थे। जहाज को सीमा पर 10 दिन तक रोकने के बाद रूसी कंपनी उसे वापस बुला रही थी, तभी अमेरिकी अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। टैंकर पर कुल 28 लोग सवार थे। तीन भारतीय, 20 यूक्रेनी, 6 जॉर्जियाई और 2 रूसी। फिलहाल सभी चालक दल के सदस्य हिरासत में हैं।
अगले महीने होनी है शादी
रक्षित की मां रीता देवी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, कृपया मेरे बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें। मीडिया को जानकारी देते हुए रीता देवी ने बताया कि रक्षित की शादी 19 फरवरी को होनी है। उन्होंने कहा, “हमारी आखिरी बार सात जनवरी को रक्षित से बात हुई थी और हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह सुरक्षित लौट आए।” साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से यह भी अपील की कि गोवा और केरल के दो अन्य भारतीय सदस्यों की भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।