ऊना/सुशील पंडित: आज रेड रिबन क्लब, एनएसएस इकाई एनसीसी और रोवर रेंजर इकाई अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. प्रोफ़ेसर रेखा शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर, प्रोफेसर किरण कुमारी और एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने रेड क्रॉस रिब्बन बनाकर एड्स जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद महाविद्यालय से एक छात्रों की विशाल रैली निकाली गई और लोगों को एड्स से बचने का संदेश दिया। इस अवसर रेड क्रॉस सोसाइटी के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर किरण कुमारी ने कहा कि विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि एचआईवी / एड्स एक जानलेवा बीमारी है, जिसका अब तक कोई इलाज नहीं है। एचआईवी से संक्रमित होने वाला पीड़ित जीवनभर के लिए इस वायरस से ग्रसित हो जाता है। हालांकि विशेषज्ञों ने एचआईवी से बचने के कुछ उपाय बताए हैं। इस अवसर पर रेंजर हैड प्रोफ़ेसर अणु लखनपाल, प्रोफ़ेसर शशी कंवर ,एनसीसी केयरटेकर डॉ.विनोद कुमाए, प्रोफ़ेसर संजय,स्थानीय अस्पताल बंगाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के काउंसलर ऋषि बट्टी , सेल्फ फाइनेंस से, श्री राजिंदर, रेणुका,और कामनी आदि मौजूद रहे।
Add a comment