गागल: मंडी जिला जिला के गुटकर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज सुबह पौने 7 बजे के करीब एक वोल्वो बस और मारुति कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर में कार का अगला टायर निकल कर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की वोल्वो बस दिल्ली से मनाली जा रही थी कि गुटकर के पास सामने से आ रही मारुति कार से टकरा गई। कार जोगिंद्रनगर साइड की बताई जा रही है। यहां दोपहिया वाहन के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में सारी घटना कैद हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।