विश्व धर्म संसद को लेकर हिमाचल में पहली बैठक संपन्न
ऊना-सुशील पंडित: भारत में पहली बार विश्व धर्म संसद होने जा रही है। दिसंबर महीने में होने जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक कार्यक्रम में दुनिया भर के गैर इस्लामिक धर्मगुरू पहुंच रहे हैं। सैकड़ों देशों के धर्मगुरू इसमें आने के लिए जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के निमंत्रण को स्वीकार कर चुके हैं। इस धर्म संसद की तैयारियों को लेकर रविवार को अम्ब के पक्का परोह गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के आयोजक और संत परिषद के उत्तर भारत प्रभारी यदि सत्यदेवानंद सरस्वति ने पत्रकारों को बताया कि विश्व की सभी गैर इस्लामिक जातियों और संप्रदायों के लोगों को यह बात समझ लेनी चाहिए कि उनके पास बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। यदि हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई, यहूदी और अन्य गैर इस्लामिक संप्रदायों और संस्कृतियों को यदि बचाना है तो इस विश्व धर्म संसद का सफल होना बेहद आवश्यक है। रविवार की बैठक में हिमाचल के अलग अलग जिलों से सनातन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने इस संसद के लिए हिमाचली जनमानस से सहयोग और समर्थन का आह्वान किया है।
यति सत्यदेवानंद ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से जिदादी सनातन समाज को नष्ट करने में लगे थे। उन्होंने पूरे भारत वर्ष में जिहाद का ऐसान कर दिया है। रोजाना हिंदू लड़कियों को इस्लामिक जिहादी लव जिहाद का शिकार बना रहे हैं। हिंदुओं के हाथ से कामधंधे फिसल रहे हैं। असंख्य जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है। जहां कभी हिंदू निर्भय होकर जीता था आज वहां से हिंदुओं के पलायन की खबरें आ रही हैं। सत्यदेवानंद ने अपने गुरू महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने यह रिसर्च किया है कि न तो कोई सरकार इन आक्रांताओं से लड़ने में सक्षम है और न ही कोई संगठन या हमारी सैन्य व्यवस्था। इसलिए विश्व भर के धर्मगुरुओं को भी बुलाया गया है। यूरोप के अनेक देशों से गैर इस्लामिक धर्मगुरू ऊत्तर प्रदेश के शिव शक्ति धाम डासना मन्दिर गाजियाबाद में 17,18,19,20 और 21 दिसंबर 2024 को 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद में भाग लेने आ रहे हैं। इसलिए भारत के सनातनियों, यहूदी और ईसाई समाज को एकजुट होकर इस धर्मसंसद में पहुंचना चाहिए। मौके पर ठाकुर साधु राम ने बताया कि विश्व धर्म संसद का हिमाचल प्रदेश प्रतिनिधि मंडल सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश के गैर इस्लामिक धर्म गुरुओं, साधकों तथा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देगा। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कमांडेंट (रि) सुरिंदर शर्मा, गौतम ठाकुर, बीरबल सुमन, डॉक्टर गौतम, गणेश दत्त शर्मा, गोल्डी चौधरी, राम लाल, बिट्टू राणा, गौ रक्षा दल से संजीव चौहान व अन्य उपस्थित रहे।