वशिष्ट पब्लिक स्कूल में छात्रों की प्रतिभा उभारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित 

ऊना/सुशील पंडित :
वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से चौथी के लिए ‘इंग्लिश पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता ‘ तथा कक्षा पांँचवी से दसवीं के लिए ‘इंग्लिश एक्सटेंपर प्रतियोगिता ‘का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया । इंग्लिश पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता में स्ट्रॉबेरी ग्रुप (कक्षा प्रथम)से आराध्या शर्मा प्रथम , अवनी शर्मा द्वितीय,  दिव्यांश, विधि, अनायशा राणा, दृष्टि तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से आयुष वशिष्ट , प्रीशा शर्मा, दिव्यांशी प्रथम, अयान बाली, कृषिका खन्ना ,रूही रहल द्वितीय  तथा सक्षम शर्मा, आकर्षिका ,अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे।

। एप्पल ग्रुप ( कक्षा तीसरी) से विराज कंवर प्रथम, रिद्विका कंवर,  हारविका चौधरी द्वितीय,  प्रियल वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी से एलिसिया , सृष्टि भाटिया प्रथम , अर्शदीप कौशल द्वितीय , अवनी ठाकुर, देवांशी तृतीय स्थान पर रहे। इंग्लिश एक्सटेंपर प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप से सीरत कौर  प्रथम , अनमोल कुमार द्वितीय , इडिगा दीक्षित लक्ष्मी नरसिन्हा , ईशा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप से गुरलीन कौर, तमन्ना साहू  प्रथम , नंदिनी पुरी द्वितीय , अर्शिया, सुहाना पांडा तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप मेलन से गुंजन, रमनदीप प्रथम ,  जाग्रत शर्मा द्वितीय , अन्वेषा, दक्ष भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे।

स्कूल  के निदेशक अनुज वशिष्ट ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएंँ बच्चों को मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है।।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल  ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के उच्चारण, शब्दावली और व्याकरण में सुधार होता है तथा छात्र अंग्रेजी भाषा की विभिन्न शैलियों और रचनात्मक संरचनाओं को समझते हैं,जिससे उनकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत होती है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *