बैंक द्वारा दी गई धनराशि पर परिवार वालों ने जताया आभार
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा धुंधला के शाखा प्रबंधक बिंदू बाला एवं सहयोगी चंदन शर्मा,मनोज, अभिषेक ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाया गया था इस योजना का लाभ प्राप्त करते हुए खाता धारक के भाई रवि कुमार धुंधला को उनके भाई विनोद कुमार आयु 36 साल की मृत्यु के उपरांत यह धनराशि दी गई। मृतक द्वारा अपने बैंक खाता में अपने भाई को नॉमिनी के रूप में लिखवा रखा था। शाखा प्रबंधक ने कहा कि खाताधारक की शादी नहीं हुई थी। व उसके पिता का देहांत हो चुका है ।
दो माह पहले अचानक मृत्यु हो जाने के चलते यह धनराशि शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई। शाखा प्रबंधक बिंदू बाला ने कहा की प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न विभिन्न ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएं का लाभ लेने के लिए हमें समय , समय पर बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
वैसे तो बैंक द्वारा ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए महिला मंडलों, पंचायत स्तर, महिला समूहों में जानकारी देने के लिए बैंक के अधिकारी व कर्मचारी आप तक आते ही हैं परंतु फिर भी यदि कोई ऐसे जागरूक कैंपों मैं उपस्थित न होने के चलते लाभ न उठा पाया हो तो उसे बैंक में जाकर इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि समय रहते उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ प्रदान हो सके। खाता धारक केंद्र ब प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई गई विभिन्न विभिन्न योजना के अंतर्गत अपने बैंक खाता में प्रतिवर्ष 436 बीमा योजना के अंतर्गत कटवाया करते है उस योजना का लाभ प्राप्त करते हुए इस परिवार को₹2 लाख धनराशि प्राप्त हुई ।
ज्ञात रहे की इस दौरान शिविर में उपस्थित हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक बिंदू बाला ने उपस्थित लोगों को सरकार के माध्यम से बैंक द्वारा राज्य एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी शिविर में भाग ले रही महिलाओं एवं अन्य लोगों को दी।
शिविर में महिला मंडलो, को बैंक के माध्यम से किस प्रकार सुविधा प्रदान की जा सकती है के बारे में भी जानकारी दी गई शाखा प्रबंधक ने लोगों को बैंक के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना एवं सहायक समूह किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अनेक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया इस दौरान शालू देवी ,अंजली,मनीषा, सुमन , शालिनी देवी ज्योति , शिव, वीरेंद्र शर्मा आशा देवी गौरव ठाकुर ,के अलावा अन्य की गणमान्य लोग उपस्थित थे