ऊना/सुशील पंडित: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के चालान का सिलसिला जारी है। सोमवार को पुलिस को पुलिस ने जो चालान किए उससे पुलिस को 38900 रूपए जुर्माना प्राप्त हुआ है। ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को पुलिस ने कुल 154 चालान किए। जिसमें ट्रैफिक के 149, सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने पर दो व्यक्तियों और अवैध खनन में लिप्त 3 ट्रैक्टरों के चालान किए गए। ट्रैक्टर वालों ने पांच हजार रूपए प्रति वाहन की दर से कुल 15000 रूपए के चालान भरे।
Add a comment