ऊना/ सुशील पंडित:जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव झलेडा में तेज़ रफ़्तार ब्रेजा कार ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। जिस से थ्री व्हीलर सवार सवारियों को चोटे आईं हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार(44) ने बताया कि मैं नंगल सब्जी मंडी में मुनीम का कार्य करता हूं और गांव मानकपुर तहसील नंगल जिला रुपनगर का रहने वाला हूं।
मैं अपने परिवार सहित थ्री व्हीलर संख्या (पीवी 65 वीडी 6586)पर सवार होकर बाबा बड़भाग सिंह गुरुद्वारा मेडी में माथा टेक कर वापस आ रहे थे तो समय करीब 12:40 बजे जब हमारा थ्री व्हीलर गांव झलेडा के पास पहुंचा तो एक ब्रेजा गाड़ी ने हमारे थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी टक्कर लगने के कारण थ्री व्हीलर पलट गया व मुझे व मेरे परिवार को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 281, 125A B.N.S व 184, 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।