ऊना/सुशील पंडित:भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है। कुटलैहड़ से पूर्व विधायक वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुक्खू सरकार का यह बजट बिना पैसे के बना लगता है। इसमें एक तरफ पूर्व सरकार की योजनाओं को बंद करने का इशारा है और दूसरी ओर नई योजना का कोई भी जिक्र नहीं है।
इस बजट के भाषण में भी राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने द्वेष भावना को साफ साफ दर्शाया है। इस बजट को आप पिछले वर्ष के बजट की कार्बन कॉपी कह सकते हैं। कंवर ने कहा कि सुक्खू सरकार का यह बजट बिलकुल निराशाजनक और हिमाचल की जनता के लिए झूठ का पुलिंदा है। पिछले 14 माह के कार्यकाल में 14 हजार करोड़ का कर्ज लेकर सुक्खू सरकार केवल सत्ता सुख भोगने में मस्त है। राज्य की जनता और युवा बेरोजगारी से तंग है और बजट में राज्य के युवाओं को रोजगार देने का कोई जिक्र भी नहीं हुआ।