ऊना/ सुशील पंडित : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद का राज्य स्तरीय 50 वां वार्षिक अधिवेशन 18 फरवरी,2024 रविवार को सुबह 10.30 बजे एलजेएन हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में आयोजित होगा। यह जानकारी परिषद के प्रादेशिक महासचिव डा.रविंद्र सूद ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में हिमाचल प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव(जनजातीय विकास,राजस्व,जल शक्ति विभाग) व चेयरमेन हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ओंकार चंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे,जबकि पूर्व कुलपति डा.राज बहादुर कार्यक्रम अध्यक्ष व पूर्व विधायक सतपाल रायजादा विशिष्टातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में उत्तरी भारत की 5 विभूतियों को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कारों व 3 विभूतियों को हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री पुरस्कारों से अलंकृत किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।