सराज : जिला मंडी के सराज में गोली लगने से युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। यह मामला सराज में परवाड़ा पंचायत के टिक्कर गांव का है। युवक की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। नए साल पर युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। सराज विधानसभा क्षेत्र की परवाड़ा पंचायत में देर रात शिकार खेलने गया युवक गोली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परवाड़ा पंचायत प्रधान जितेन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात टिक्कर गांव के तीन दोस्त चेतराम, यशवंत और हेमराज शिकार करने जंगल गए थे। इस दौरान चेतराम गोली का शिकार हो गया, जैसे ही चेतराम को उसके दोस्त अस्पताल लेकर जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने जानकरी देते हुए बताया कि ‘तीन युवक जंगल की ओर गए थे, जब वापिस घर की ओर आ रहे थे तो पीछे चल रहे युवक हेमराज का पांव फिसला गया और उसके हाथ में पकड़ी बंदूक से गोली निकल गई और आगे चल रहे चेतराम को लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चेतराम ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।.