जहरीली दवाइयों के छिड़काब को छोड़ कर चुने प्राकृतिक खेती,बीमारियों से मिलेगी मुक्ति:कृष्ण पाल शर्मा
ऊना/ सुशील पंडित : कुटलैहड़ नेचुरल्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा विचार एवं जागरूकता गोष्ठी थानाकल में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के वाइस चेयरमैन कृष्ण पाल शर्मा ने की। कंपनी के चेयरमैन योगराज भारद्वाज ने जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा का कार्यक्रम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। कंपनी के चेयरमैन योगराज भारद्वाज ने बताया कि यह कंपनी बंगाणा के आसपास के क्षेत्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा रसायन मुक्त खेती से छुटकारा पाने बारे किसानों को जागरूक कर रही है।प्राकृतिक विधि से पैदा किए गए उत्पादों को किसानों से खरीद कर उनकी मार्केटिंग भी करती है एवं इन उत्पादों का मूल्यवर्धन भी करती है।
इस बारे जागरूकता पैदा करने हेतु आज एक किसान गोष्ठी का आयोजन गांव थानाखास पंचायत में संपन्न हुई है। बही जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन योगराज भारद्वाज द्वारा प्राकृतिक खेती को बचाव देने के लिए को कंपनी द्वारा हर पंचायत हर गांव में किसानों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाए जा रहे है। वह सराहनीय है। इसके साथ साथ मिलेट्स की खेती,बागवानी, औषधीय पौधों की खेती, फूलों की खेती बारे भी जानकारी दी जा रही हैं। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि आज के समय में किसान जहरीली दवाइयों का प्रयोग करके बीमारियों को खरीद रहे है।
जब कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसलों फल पौधों सब्जियों में जहरीली दवाई डालने पर मनाही की गई है। उन्होंने कहा कि योगराज भारद्वाज कंपनी द्वारा किसानों को जागरूक करके जहरीली दवाई के सेवन करने पर जागरूक कर रहे है। शर्मा ने कहा कि हम सभी किसानों को यह संकल्प लेना होगा। कि हम फसल,फल सब्जियां आदि अब प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाने पर बल देंगे। और जीरो जैविक खेती ही करेंगे। ताकि हमारा जीवन बीमारियों से दूर रहकर सार्थक बन सके। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने से रोगों से मुक्ति मिलेगी। और एक अच्छा अनाज,फल सब्जियां खाने को मिलेगी। इस मौके पर सलोचना देवी, मनोहर लाल , सीमा देवी, रमा शर्मा, कल्पना ठाकुर, रीता देवी, कमलेश, रामगोपाल, भूपिंदर, विजय, रमेश, तृप्ता आदि दर्जनों किसानों भाग लिया।