ऊना/ सुशील पंडित : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स,(आई ए पी टी) द्वारा वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में स्कूल के बच्चों के लिए फिजिक्स विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। आईऐपीटी के अन्वेषिका के नेशनल कोऑर्डिनेटर विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर एचसी वर्मा है जिन्होंने फिजिक्स विषय पर विभिन्न किताबें प्रकाशित की है जो बच्चे आईआईटी और नीट के प्रवेश परीक्षा के लिए उपयोग करते हैं। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एचसी वर्मा की टीम से प्रोफेसर श्री अमित कुमार बाजपेयी जी रहे। उन्होंने विज्ञान के महत्व और भौतिकी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी के स्वागत भाषण से हुई।
इसके बाद मुख्य अतिथि अमित कुमार बाजपेयी जो कि भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ में समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भौतिकी के विभिन्न विषयों पर नवीन जानकारियां दीं। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इस भौतिक विचार सभा में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रश्न पूछे और भौतिकी विशेषज्ञ ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा की सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने इस आयोजन के लिए एचसी वर्मा का आभार व्यक्त किया।