ऊना/सुशील पंडित : ऊना के सनोली गांव में एक व्यक्ति अपने ही घर की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनोली गांव के 40 वर्षीय हरमेश चंद पुत्र रामलोक शनिवार रात को जब अपने घर की सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहा था तब अचानक वह गिर गया। हादसे के बाद उसे नंगल स्थित बीबीएमबी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो पता चला कि घायल हरमेश की मौत हो चुकी है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।


Add a comment