चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब पंजाब में भी इसको लेकर हलचल है। पंजाब में भी अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल सकते हैंं। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकारी और पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालोंंको चेतावनी दी है और 31 मई तक इसे स्वयं हटा देने का आग्रह किया है। उन्होंने इसके बाद कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संंबंध में जारी ट्वीट में कहा, मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जिन्होंने सरकारी या पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, चाहे वे राजनेता हों या अधिकारी या कोई प्रभावशाली लोग, अपना अवैध कब्जा छोड़ दें और 31 मई तक जमीनों को सरकार को सौंप दें। अन्यथा पुराने आरोप और नए पत्रक मिल सकते हैं।