ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के 25 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह 20-20 ओवरों का क्रिकेट प्रतियोगिता इन्दिरा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर एकादश और स्टेडियम कोच एकादश के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने किया।
प्रोफ़ेसर एकादश के कप्तान डॉ राजकुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। प्रोफ़ेसर एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज़ जल्द पवेलियन लौट गए। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया। प्रोफ़ेसर एकादश की तरफ़ से अभिषेक ने 12 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जड़े।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच एकादश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 109 रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार प्रोफ़ेसर एकादश ने अंतिम गेंद पर एक रन से जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुक़ाबले में कोच एकादश की तरफ़ से खेलते हुए टीम के कप्तान ज़िला खेल अधिकारी उत्तम दौद ने सर्वाधिक 28 रन बनाये।
प्रोफ़ेसर एकादश के इस रोमांचक मुक़ाबले की जीत पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने विजेता टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी।