ऊना/ सुशील पंडित : प्रेस क्लब हरोली की और से रविबार को टाहलीवाल विश्राम गृह में पौधरोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राजीव पाठक की याद में करवाए गए पौधरोपण कार्यक्रम में अलख आश्रम माहिलपुर पंजाब के स्वामी विशेषानंद महाराज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व हरोली क्षेत्र में करीब 150 पौधे रोपे गए उन्होंने कहा की प्राण दान संकल्प, सरक्षण के माध्यम हमारी संस्था पौधे रोपने का कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि प्रकृति और मानवता के बीच मे सामंजस्य बैठाने में अगर कोई सहायक है तो वो पौधे है।
उन्होंने कहा की पर्यावरण प्राकृतिक परिवेश से है, हमारे चारों ओर के सभी जीव और निर्जीव तत्व पर्यावरण का हिस्सा है, जैसे हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे और जीव-जंतु। प्रकृति के बिना मानव जीवन खत्म हो जाएगा, इस बात से भली भांति परिचित होते हुए भी लोग प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्होंने कहा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण दुनिया विनाश की ओर जा रही है। मौसम में होता बदलाव इसका एक संकेत है। अत्यधिक बढ़ते तापमान का एक कारण ग्लोबल वार्मिंग है, जो मानव जीवन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।
स्वामी विशेषानंद ने लोगो से अहवाह्न किया कि पर्यावरण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करके प्रकृति को हो रहे नुकसान को रोका जा सकता है प्रेस क्लब द्वारा स्वामी विषेशानंद महाराज को शॉल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रेस क्लब के मुख्या संरक्षक दिनेश गौतम, अध्यक्ष गणपति गौतम, महासचिव नवीन महेश, वरिष्ठ मुख्य सलाहकार नारायण प्रभाकर, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र चोपड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय राणा, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव राजीव राठौर, सचिव नरेश सिंगा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।