नाहनः हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पुलिस कॉन्स्टेबल ने विदेशी महिला से सोशल मीडिया पर गलत हरकत की है। वहीं पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक विदेशी महिला से आपत्तिजनक लाइव चैटिंग करने को लेकर कार्रवाई की गई है। आरोपी कॉन्स्टेबल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर एसएसपी सिरमौर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने संबंधित पुलिस कॉन्स्टेबल की वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर सिरमौर पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह वर्दी पहने हुए नजर आ रहा है। वर्दी पहनने के बावजूद कॉन्स्टेबल विदेशी महिला आपत्तिजनक लाइव चैटिंग कर रहा है।
वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल को यूनिफॉर्म में विदेशी महिला से बातचीत और आपत्तिजनक इशारा करते हुए स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिरमौर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रतिक्रियाएं दी। वहीं, वायरल होने के बाद से जब यह वीडियो सिरमौर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा के पास पहुंची, तो उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल के द्वारा यूनिफॉर्म में इस तरह की हरकत करने को काफी गंभीर बताया।