ऊना/ सुशील पंडित : ग्राम पंचायत खड्ड के प्राईमरी हेल्थ सेंटर में पौधारोपण किया ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर ने निंबू का पौधा लगाकर शुरुआत की और यह संदेश दिया की हर शुभ अवसर पर पौधा रोपण करे जिससे वातावरण शुद्ध रह सके और बिमारियों से दूर रह सके मौके पर डाक्टर विनायक कंवर, फार्मासिस्ट संजीव कुमार, जिला परिषद ओंकार चंद कसाना, उप प्रधान रविन्द्र खसरू, बीडीसी स्वर्ण धीमान मौजूद रहे
Add a comment