ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना की रहने वाली पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कॉलेज में पढ़ रही मोनिका ढिल्लों वीएससी एनुअल में 9.31 सीजीपी अंक लेकर हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी पहले स्थान पर रहीं। मोनिका ढिल्लों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। मोनिका ढिल्लों के पिता जगदीश राम व माता सुमन देवी अपनी बेटी की कामयाबी उस की मेहनत को दे रहे हैं। मोनिका ढिल्लों ने अपने गांव भैरा का या जिला ऊना का ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश में नाम ऊंचा किया है। वहीं पीजी कॉलेज ऊना की प्रिंसिपल डॉ मीता शर्मा ने बताया कि जब भी किसी स्कूल में या कालेज में पढ़ने वाला बच्चा सफलता प्राप्त करता है तो अविभावकों व कालेज स्टाफ का गौरवान्वित होना स्वाभाविक ही है। क्यों कि हमें हमारे कालेज में पढ़ने वाले हर बच्चे से सफलता की अपेक्षा रहती है क्योंकि अध्यापक हर बच्चे को एक जैसी शिक्षा देते हैं। डॉ मीता शर्मा ने मोनिका ढिल्लों व उनके अभिभावकों को इस सफलता पर शुभकामनाएं दी है।
Add a comment