ऊना/सुशील पंडित : मैहतपुर के युवक ने पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहतपुर थाने में साहिल पुत्र मोहन लाल वार्ड नंबर दो ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को जिस समय वह गुलमोहर होटल में मूवि देखने गया था। रात करीब दस बजे उसे बसदेहड़ा निवासी कुलदीप ने फोन करके साहिल को दुकान पर आने को कहा। साहिल ने दावा किया है कि जब वह अपने भाई के साथ दुकान पर पहुंचा तो कुलदीप व चार अन्य लोगों ने पहले उसका रास्ता रोका। फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दोनों भाइयों हमला बोल दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Add a comment