ऊना/सुशील पंडित: मैहतपुर से सटे रायपुर सहोड़ा गांव में रविवार को हुए झगड़े में दो पक्षों के चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर पांच के रहने वाले राजिंदर पुत्र प्रागराज ने अपने भाई बलविंदर कुमार और अभिषेक सहोड़ के विरुद्ध मारपीट की शिकायत की थी। राजिंदर का आरोप है कि जिस समय वह पशुओं के बाड़े में काम कर रहा था तब बलविंदर और अभिषेक ने उसके ऊपर हमला कर दिया। जबकि बलविंदर कुमार पुत्र प्रागराज ने आरोप लगाया है कि राजिंदर और प्रशांत ने जमीनी विवाद के चलते उसका रास्ता रोक, गाली गलौच के बाद मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दो लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।