ऊना/सुशील पंडित : ऊना के मजारा (सनोली) गांव में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाने में शिकायत देने वाले जसबीर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने दावा किया है कि मंगलवार शाम को जब उसका बेटा साइकिल से अपने घर वापस आ रहा था तब संतोषगढ़ में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकल सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने जसबीर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Add a comment