ऊना-सुशील पंडित : ऊना में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब चोरों ने एक वृद्ध महिला को अपना निशाना बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटला खुर्द के वार्ड नंबर चार निवासी रक्षा देवी पत्नी मंगत राम जिस समय बाबा बाल जी के राधाकृष्ण मंदिर माथा टेकने जा रही थी तब दो बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग से घालुवाल का रास्ता पूछा। इसमें एक बाइक सवार हाथ से इशारे करते हुए खेत से बाहर आया और दूसरा बाइक के ऊपर बैठा था। जैसे ही युवक बुजुर्ग महिला के पास जाकर पता पूछने लगा और महिला रास्ता बताने लगी तो उसने माता के कानों में पहनी सोने की बालियां झपट लीं। इससे पहले कि बुजुर्ग महिला कुछ समझ पाती चोर तेज रफ्तार से भाग खड़े हुए। सहमी रक्षा देवी ने जब आस पास के लोगों और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी तबतक बाइक सवार इलाके से बाहर निकल चुके थे। पुलिस ने अज्ञात युवकों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 304, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर अपराधियों की तालाश शुरू कर दी है।
Add a comment