हिमाचलः मानसून ने अपनी रफ्तार तेज़ कर दी है। कई राज्य में मानसुन की बारिश ने पानी ही पानी कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमाचल प्रदेश में अगल 6 दिन पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने वाला है। तीन अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है और इसको लेकर 9 जिलों में अलर्ट जारी क दिया गया है। वहीं हरियाणा में भी 30 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हरियाणा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश के कारण प्रदेश के लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा है। साथ ही लोगों को नदी-नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है। वहीं हरियाणा में अभी महज 25 फीसदी बारिश हुई है।
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण लाहौल स्पीति व कुल्लू जिला में बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है। इन दोनों स्थानों पर कई घर खाली करवाए गए। शिमला शहर के पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण गाड़ियां मलबे में दब गईं।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.