ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा में पिकअप जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी व एक बेटी घायल हो गए जबकि एक बेटी की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में मीरा देवी पत्नी राम पाल गांव डोहक डा. मन्दली तै. व थाना बंगाणा जिला ऊना ने आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर गांव मलागंड़ जा रही थी और मेरी दोनों बेटियां भी थी तो लठियाणी की तरफ से एक पिकअप गाडी संख्या (एचपी 88 ए 0416) तेज रफ्तार से आई और आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करते हुए इनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे इन्हे चोटे आई और इनकी बेटी की मौत हो गई।
गाड़ी चालक की पहचान राकेश कुमार पुत्र मदन लाल गांव अजनोली तहसील व थाना ऊना जिला ऊना के रूप में हुई है।शिकायत के आधार पर राकेश कुमार के विरूद्ध धारा 281,125(a),106(1) BNS के तहत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।