ऊना/ सुशील पंडित : 53 वर्ष की आयु में मिली सरकारी नौकरी, ज्वाइन करने से पहले ही हुई मौत 53 वर्ष की आयु में मिली सरकारी अध्यापक की नौकरी परंतु ज्वाइन करने से पहले ही हो गई मौत, वर्षों के इंतजार के बाद 53 वर्षीय निजी स्कूल में शिक्षक राकेश कुमार को सरकारी अध्यापक की नौकरी तो मिली लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसके भाग्य में सरकारी नौकरी नहीं बल्कि कुछ और ही लिखा है।
उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते गांव ब्रह्मपुर के राकेश कुमार को जब बैच वाइज सरकारी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति पत्र मिला तो घर में प्रसन्नता छा गई। राकेश कुमार को सिरमौर जिला में ज्वाइन करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया। इससे पहले राकेश कुमार को मैडीकल करवाना था। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चिकित्सकों के पैनल से मैडीकल जांच चल रही थी व कुछ अन्य मैडिकल प्रक्रिया शेष थीं। इसी बीच राकेश कुमार की तबीयत खराब हो गई।
जिस पर उपचार के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान पता चला कि उसके फेफड़ों में भारी संक्रमण है और यह संक्रमण अंतिम चरण में है। वहीं उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। गांव ब्रह्मपुर के राकेश कुमार ने दौलतपुर कालेज में अच्छे अंकों के साथ डिग्री भी हासिल की थी। इसी बीच वह निजी स्कूल में सेवाएं देते रहे। मृतक अपने पीछे 2 बेटियां व पत्नी छोड़ गए हैं। एक बेटी 10वीं तो दूसरी 9वीं कक्षा में पढ़ती है।