ऊना/सुशील पंडित : रेत के कारोबार में अब हिंसा आम बात हो चली है। स्वां नदी पर वर्चस्व की लड़ाई भी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को घालुवाल में बहडाला के एक युवक के ऊपर हमला हुआ है। हरोली थाने में दर्ज एक केस से पता चलता है कि मनप्रीत पुत्र संतोख सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब जिस समय वह संजु ढाबे पर खाना खा रहा था तभी सलोह गांव के दो व्यक्तियों ने उसके ऊपर हमला कर दिया।
मारपीट का आरोप सलोह गांव के हैप्पी और शिवु के ऊपर लगा है। पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत उर्फ मनी ने हमलावरों पर जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने चार अलग अलग धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। वहीं ढाबे के मालिक संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में दो लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। संजीव ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार को इस झगड़े के बाद ढाबे पर मौजूद उसके बेटे रविंदर कुमार पर भी हमला हुआ था जिसके आरोपियों पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
संजीव का दावा है कि हरप्रीत सिंह ढिल्लु, अमन उर्फ लाम्मा और बिल्ला नामक तीन व्यक्तियों ने ढाबे के अंदर आकर पहले मेरे बेटे के साथ मारपीट की और बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। संजीव का आरोप है कि एक मामले में कार्रवाई करने के बाद पुलिस को दूसरे मामले की जांच भी करनी चाहिए थी। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमलावर उनके ऊपर फिर से हमला कर सकते हैं।