ऊना/सुशील पंडित: भरवांई वन क्षेत्र में खैर के पेड़ काट रहे व्यक्तियों को बन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस थाना गगरेट में दी शिकायत में खंड अधिकारी भरवाईं वन परिक्षेत्र सचिन कुमार ने बताया कि जब यह वन विभाग के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बीट में गश्त कर रहे थे तो कुछ लोगों को जंगल से खैर के पेड़ काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जिन की पहचान अंकुश, त्रिलोक कुमार, अन्जु, राजीव कुमार के रूप में हुई है । अधिकारी की शिकायत पर पुलिस थाना गगरेट में धारा S 32, 33 IF ACT, 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।