ऊना/सुशील पंडित : स्वां नदी में डूबने से छुट्टी पर घर आए एक फौजी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अपने भांजे के साथ गाड़ी में स्वां नदी पार करते वक्त पंजावर निवासी 25 वर्षीय भरत सिंह पुत्र किशन चंद के कपड़े कीचड़ से सन गए थे। छुट्टी पर आए आर्मी जवान ने कीचड़ साफ करने के लिए जैसे ही पानी की ओर कदम बढ़ाया वह फिसलकर नदी में बने गहरे गड्ढे में जा गिरा। खनन माफिया द्वारा नदी में जगह जगह रेत निकालकर गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। ऐसे में जो नदी कभी कमर से गहरी नहीं थी उसमें टिप्पर भी समा जाते हैं। छुट्टी पर आए आर्मी जवान की मौत भी ऐसे ही एक गहरे गड्ढे में डूबने से हुई है। खनन माफिया के कारण स्वां नदी अब खतरनाक होती जा रही है। भरत सिंह के सामने उसकी पूरी जिंदगी पड़ी थी। खबर लिए जाने तक क्षेत्रीय अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा था। एक नौजवान को गंवाने वाले पंजावर गांव और आस पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Add a comment