ऊना/ सुशील पंडित : दुलैहड़ में एक व्यक्ति को अंधेरे में खड़े लोगों का हालचाल पूछना भारी पड़ गया। अगले ने सवाल पूछने वाले पर बंदूक तान दी। पुलिस को दी शिकायत में दुलैहड़ निवासी विशाल सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह ने दावा किया है कि शनिवार की रात जब वह अपने घर जा रहा था तो उसने सड़क किनारे दो कार खड़ी देखीं। पास जाकर जब उसने कार सवार लोगों से पता करना चाहा कि वे वहां क्यों खड़े हैं तो कार में बैठे एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल ली। विशाल का दावा है कि पिस्तौल निकालने वाला उनके ही गांव का सुखजिन्द्र उर्फ सुख्खा पुत्र हरनाम सिंह निकला। विशाल ने आरोपी पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Add a comment