ऊना/ सुशील पंडित : लोअर देहलां में तीस जून को हुए झगड़े में मैहतपुर पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले महीने के आखिरी दिन वार्ड नंबर 7 के रहने वाले तिलक राज पुत्र सुदर्शन कुमार व विशाल चौधरी पुत्र रामपाल में झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद दोनों परिवार पुलिस थाने पहुंचे जहां रामपाल की बेटी ने तिलक राज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और तिलक राज ने रामपाल के बेटे विशाल के ऊपर आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों की शिकायतों के ऊपर कार्रवाई करते हुए तिलक राज और विशाल चौधरी के ऊपर मारपीट, गाली गलौच, रास्ता रोकने व जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज कर लिए हैं। इन दोनों पक्षों के बीच कोई पुराना जमीनी विवाद अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
Add a comment