ऊना/सुशील पंडित। उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते पुलिस थाना हरोली के गांव दौलतपुर में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिस से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती कल शाम ऊना गगरेट सड़क पर पड़ते गांव दौलतपुर (पंजावर) के वार्ड नंबर 7 निवासी व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। व्यक्ति की तबीयत बिगड़ती देख उसके परिजन इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान रिपन कुमार निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि इस संदर्भ में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के हवाले करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।