ऊना/सुशील पंडित : जब ठग और नौसरबाज सामने आता है तो बड़े बड़े बुद्धिमान लोग भी धोखा खा जाते हैं। अम्ब के नारी गांव के अजय कालिया पुत्र भगत राम को अपनी बेटी की नौकरी के लिए 14 लाख की चपत लग गई है। कालिया ने शिकायत में चंडीगढ़ निवासी रोहित राणा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रोहित से उनका संपर्क साढ़े तीन साल पहले फोन पर हुआ था। उसने उनकी बेटी को नौकरी दिलवाने का वादा किया और 14 लाख रूपए की मांग रखी। पिता ने बेटी के भविष्य को देखते हुए लालचवश 13,90,600/- रूपए का भुगतान भी कर दिया। चिंतपूर्णी पुलिस ने आरोपी रोहित राणा के ऊपर धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है।
Add a comment