ऊना के तहत आंगनबाडी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी

ऊना के तहत आंगनबाडी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी ऊना के तहत आंगनबाडी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ी

14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, 17 को साक्षात्कार

ऊना/ सुशील पंडित : बाल विकास परियोजना ऊना के तहत 11 आंगनवाड़ी वर्करों और 20 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन अब इन पदों के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि को बढ़ा कर 14 अगस्त कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि 18 से 35 वर्ष की पात्र महिलाएं अपना आवेदन सादे कागज़ पर भर के 14 अगस्त सायं 5 बजे तक बाल विकास अधिकारी कर्यालय ऊना में जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र समूर कलाँ, आदर्श नगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला अप्पर कोटला कलां, रैन्सरी मध्य, बदोली-1, भटोली-1, वाल्मीकी मोहल्ला-1 बहडाला, लमलेहडा पुराना, केंद्र न. 18 बसदेहड़ा, भडोलिया कलां बाड़ेवाला मोहल्ला व चिलावाला मोहल्ला बडेहर में आंगनबाडी वर्करों और आंगनवाड़ी केंद्र राजपूत मोहल्ला-1 बहडाला, रायपुर  4, लमलेहडा 2, लमलेहडा ब्राह्मण मोहल्ला, केंद्र न. 16 बसदेहड़ा, केंद्र न. 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेडा 2, भटोली 2, सनोली राजपूत जट मोहल्ला-2, प्रेम नगर ऊना, रामपुर-2, धमान्दरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत, रामपुर हरिजन मोहल्ला, अप्पर देहलां माहल दरजी -2, टक्का रामसहाय, त्युड़ी-3, नीलाघाट कॉलोनी व अप्पर बसाल में आंगनबाडी सहायिकाओं के रिक्त पद भरे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि उम्मीदवारांे को अब साक्षात्कार के लिए 17 अगस्त को सुबह 10 बजे समस्त मूल दस्तावेजों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के कार्यालय में उपस्थित होना है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01975-225538 व संबंधित पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *