ऊना/सुशील पंडित:चिंतपूर्णी तलवाड़ा मार्ग पर पड़े कूड़े के ढेर को हटा दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने माता के मंदिर से जुड़े मार्गों पर कूड़े की समस्या को लेकर आवाज उठाई थी। डीसी ऊना के निर्देश पर अम्ब के एसडीएम ने शनिवार को कचरे के ज्यादातर ढेर साफ करवा दिए। चिंतपूर्णी के बाबा माई दास भवन के सामने तलवाड़ा बाईपास के रास्ते पर सबसे बुरे हाल थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कचरे के प्रबंधन पर कोई ठोस नीति के तहत मां के दरबार को स्वच्छ रखने के प्रयास होने चाहिए। जो भी कचरा फैलाता हुआ पाया जाए उसके ऊपर भारी जुर्माना डाला जाए।