ऊना/सुशील पंडित : अम्ब तहसील के चौआर गांव में सोमवार को हुए झगड़े में दूसरी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोमवार को शिवदेई के परिवार ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया था। अब चिंत राम पुत्र संत राम, शिवदेई पत्नी चिंत राम और अनिता कुमारी पुत्री चिंत राम के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज हो गया है। शिवदेई की शिकायत चौआर गांव के ही शेर सिंह पुत्र रोशन लाल ने की है। शेर सिंह का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसके घर में दाखिल होकर पहले गाली गलौच किया और बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। अम्ब पुलिस ने पर्चा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।


Add a comment