ऊना/सुशील पंडित: थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव लालूवाल में बीते सोमवार को हुए महिला चैन स्नैचिंग मामले में हरोली पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है ।पुलिस द्वारा पंजाब के नवांशहर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवर को एक शिक्षिका ने पुलिस चौकी टाहलीवाल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह स्कूल से छुट्टी करने के बाद जब अपनी स्कूटी पर घर जा रही थी तो गांव लालूवाल में बाइक पर सवार दो युवकों ने चलती स्कूटी पर उस के गले से सोने की चैन झपट कर अपनी बाइक सहित फरार हो गए थे । पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के उपरान्त वीरबार को आरोपी हरप्रीत सिंह (26) पुत्र मोहन सिंह निवासी हयातपुर रुरकी तहसील बलाचौर जिला नवांशहर(पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है व चैन स्नेचिंग में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल संख्या( पीवी 32आर 2481) भी बरामद कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी की धरपकड़ भी की जा रही है व जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ।


Add a comment