ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव समनाल में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। सीएचसी हरोली से पुलिस थाना हरोली में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को इलाज के लिय कुछ लोग सीएचसी अस्पताल हरौली लाए थे जिसे डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पुलिस थाना के थाना प्रभारी सुनील कुमार तथा अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा जांच करने पर पाया कि मृतक का नाम कुलदीप कुमार(41) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह गांव समनाल डा. हरौली तहसील उना पाया गया है।
अभी तक की सूचना के मुताबिक पता चला है कि मृतक मजदूरी का काम करता था और अपने घर में ही बिजली से संबंधित कोई कार्य कर रहा था जहां पर उसे अचानक से करंट लग गया और करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर ऊना अस्पताल मोर्चरी भिजवा दिया है। जिसका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।