ऊना/सुशील पंडित:ऊना के जलग्रां में एक व्यक्ति को जब किसी कुत्ते ने काटा तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काटा कैसे।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी से जलग्रां की एक गौशाला की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में एक कुत्ते ने उसे काट लिया।
हालांकि कुत्ते के मालिक का कहना है कि शिकायतकर्ता ने कुत्ते को डराने के लिए कोई छड़ी उठा ली होगी या उसे उकसाया होगा। आरोपी का दावा है कि उसका कुत्ता कभी भी इतना आक्रामक नहीं होता। बिना उकसावे के उसका काटना लगभग असंभव है। हालांकि पुलिस ने कुत्ते के मालिक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 289 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।