ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ के बौल गांव में सोमवार को दो कारों में टक्कर हो गई। लुधियाणा पंजाब के रहने वाले सौरभ बगोतरा ने बंगाणा पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि बंगाणा तहसील के टीहरा गांव निवासी विशाल ऊना की ओर से तेज रफ्तार से बंगाणा की ओर जा रहा था तभी उसने अपनी गाड़ी सौरभ की कार से भिड़ा दी। सौरभ का आरोप है कि यह सड़क हादसा विशाल द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने भी शिकायत पर एक्शन लेते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


Add a comment