ऊना/ सुशील पंडित : मैहतपुर से सटे बसदेहड़ा गांव में वार्ड नं 8 निवासी जसवीर कुमार ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में जसवीर ने दावा किया है कि बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 2 निवासी अखिल ने 28 जून को बिना किसी कारण उसके ऊपर हमला कर दिया था। जसवीर का आरोप है कि अखिल ने पहले उसके साथ गालीगलौच किया और उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इस घटना में जसवीर बुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अब मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Add a comment