ऊना/सुशील पंडित : बसाल गांव में एक वाहन द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से मोटरसाइकिल चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। सदर थाने में पहुंची एक शिकायत में निचला बसाल निवासी रजनीश कुमार पुत्र राकेश कुमार ने दावा किया है कि वह बसाल की एक कंपनी में मैकेनेकि का काम करता है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे जिस समय वह दुकान के बाहर खड़ा था तब ऊना की ओर से आ रहे एक वाहन आया और उसने मुड़ते समय अम्ब की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी वाहन चालक पवन कुमार पुत्र भंडारी सिंह वासी राजपुरा गांव बंगाणा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
Add a comment