ऊना/सुशील पंडित : ऊना हमीरपुर रोड़ पर स्थित बरनोह गांव में शनिवार को चोरी हो गई। इलाके में दुकान करने वाले मोहन सिंह पुत्र माम चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार को वह और उसकी पत्नी दुकान पर ही थे। दुकान बंद करने के बाद जब वे घर गए तो उनके घर की अलमारियां खुली हुई थीं। बेडबॉक्स और अलमारियों में रखा सामान बिखरा हुआ था। काफी सामान चोरी भी हो चुका था। पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Add a comment