ऊना/सुशील पंडित : बरनोह के पास शनिवार को एक कार ने अपने आगे चल रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस को शिकायत देने वाले गुरदीप सिंह निवासी समूरकलां ने दावा किया है कि शनिवार रात सवा आठ बजे के करीब तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार गिर पड़ा। हादसे के बाद कार सवार गाड़ी समेत वहां से भाग गया। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनजान व्यक्ति पर मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है।


Add a comment