ऊना/सुशील पंडित : वडेराह में दो दिन पहले हुई लड़ाई में पुलिस ने एक और पर्चा दर्ज कर लिया है। बंगाणा के वडेराह गांव निवासी काजल पत्नी प्रिंस कुमार ने अपने ही गांव की सुमन देवी के विरुद्ध शिकायत दी है कि शुक्रवार को हुई लड़ाई में सुमन ने ही उनका रास्ता रोककर पहले गाली गलौच किया और फिर मारपीट की थी। इससे पहले सुमन ने काजल के परिवार पर मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सुमन देवी के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Add a comment