ऊना/सुशील पंडित : जमीनों के विवादों में भी लड़ाई झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन जमीनों की लड़ाई थानों में पहुंच रही है। बंगाणा के बडेराह (बासा पट्टी) गांव की रहने वाली सुमन देवी पत्नी नरेश कुमार ने बंगाणा थाने में दी शिकायत में अपनी ही पड़ोसन रचना देवी पत्नी जोगिंदर पाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसका दावा है कि रचना देवी की जमीन उनकी जमीन से लगती है। उन दोनों में जमीन का विवाद भी चल रहा है। शुक्रवार को रचना का परिवार जब विवादित जमीन पर बुआई करने लगा तो सुमन ने उन्हें रोक दिया। इससे रचना के परिवार ने सुमन का रास्ता रोका, मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस ने आरोपी महिला पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
Add a comment