ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते रेलवे स्टेशन चुरूडू के पास एक महिला की ट्रेन से टकराकर कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना अम्व के अंतर्गत रेलवे स्टेशन चुरुडू के समीप दौलतपुर से चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने के कारण महिला की मौत हुई है। स्टेशन मास्टर द्वारा घटना संबंधी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज व आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं शव की पहचान कमला देवी (75) पत्नी दलीप चंद गांव सेरी डाकघर हम्वोली के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम साबरमती एक्सप्रेस दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से चलकर चुरूडू रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी। इसी दौरान कमला देवी अज्ञात कारणों के चलते ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गई। ज़ख्मों की ताव न सहते हुए बुजुर्ग महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज पुरुषोत्तम चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में किस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Add a comment