ऊना-सुशील पंडित: ऊना जिला में रोजाना जमीन के विवाद से जुड़े मामले थानों में पहुंचने लगे हैं। पहले अदालतों में ऐसे मामलों की भीड़ रहती थी लेकिन अब थाने भी जमीन विवाद की शिकायतों से लबालब हो रहे हैं। आए दिन भाई भाई को मार रहा है। पड़ोसी पड़ोसी का सिर फाड़ रहा है। सही समय पर जमीन की निशानदेही और बंटवारा न होने से लंबे खिंचते जमीनी विवाद हिंसक रूप लेने लगे हैं। ताजा मामला अम्ब तहसील के चुआर गांव का है जहां सोमवार को जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस लड़ाई में एक लड़की और उसके माता पिता घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्ब पुलिस में शिकायत देने वाले शिवदई पत्नी चिंताराम ने आरोप लगाया है कि उसका अपने ही जेठ के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। बंटवारा हो नहीं पाया तो जेठ ने अपनी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। जिस पार्टी ने जमीन खरीदी है वह जबरदस्ती कब्जा लेने की कोशिश कर रहे हैं। शिवदई का दावा है कि सोमवार की सुबह तीन पुरुष और तीन महिलाओं ने उसे, उसके पति और बेटी पर हमला बोल दिया जिससे सभी को चोटें आई हैं। अम्ब पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मारपीट का पर्चा दर्ज कर लिया है।