ऊना में चोरी की घटनाओं में होने लगा इजाफा
ऊना/सुशील पंडित : ऊना में चोरों के कारण हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन कभी एक साथ तीन ट्रक चोरी हो जाते हैं तो कभी सामान्य परिवारों की पूरी जिंदगी की जमापूंजि पर चोर हाथ साफ कर देते हैं। नया मामला अम्ब तहसील के चुरुड़ू गांव का है। घटना शनिवार रात की है। घर के मालिक रविंदर कुमार पुत्र बलवंत सिंह ने बताया कि शनिवार रात को जब सारा परिवार सो रहा था तभी चोरों ने उनके एक कमरे में सेंधमारी करते हुए लाखों के गहने और कुछ कैश चुरा लिया। सारा परिवार सो रहा था और जिस कमरे में चोर घुसे उसके दरवाजे पर ताला भी नहीं लगा था। इसलिए परिवार के सदस्यों को कानो कान खबर भी नहीं हुई और उनके सोने के आभुषण चोरी हो गए। रविंदर का दावा है कि सुबह जब परिवार जागा तो उस कमरे में बिखरे सामान को देख स्तब्ध रह गया। बैड बॉक्स में एक सोने का हार, किट्टी सैट, पांच सोने की अंगूठियाँ, चांदी की पायलें, चांदी का ग्लास व बैड बॉक्स में रखे हुए करीब 5 हजार रूपये कैश सब कुछ गायब था। चोरों के इन बढ़ते हौंसलों पर जब अम्ब थाना के प्रभारी गौरव भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।